क्राइम

उत्तर पूर्व दिल्ली के नंद नगरी इलाके में  44 साल के एक व्यक्ति दिन-दिहाड़े कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर नंद नगरी इलाके के मीत नगर फ्लाईओवर के पास की है.

उत्तर पूर्व दिल्ली के नंद नगरी इलाके में  44 साल के एक व्यक्ति ने वित्तीय विवाद के कारण पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की दिन-दिहाड़े कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने एक स्कूटर सवाल को भी गोली मारी गोली. फिर एक ऑटो-रिक्शा द्वारा उसे ले जाने से इनकार करने पर, उसने फायरिंग कर दी, लेकिन वो बाल बाल बच गया. इसमें बाद उसने खुद की जान ले ली. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के एक संविदा कर्मचारी मुकेश कुमार ने ऑटो-रिक्शा चालक पर भी गोली चलाई. उसने बताया कि रिक्शा-चालक इस दौरान बच गया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में एक स्कूटर सवार भी घायल हो गया. यह घटना सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर नंद नगरी इलाके के मीत नगर फ्लाईओवर के पास की है. इस घटना में एएसआई दिनेश शर्मा की मौत हो गई.मुकेश की थी शर्मा को मारने की योजनादरअसल, मुकेश ने तीन साल पहले किसी कारोबार के लिए एएसआई शर्मा से पांच लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन वह यह ऋण चुका नहीं पाया था. पुलिस के मुताबिक एएसआई शर्मा मुकेश से 25 हजार रुपये लेने आए थे, लेकिन उनके बीच बहस हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि मुकेश कुमार की शर्मा को गोली मारने की पहले से योजना थी, क्योंकि वह अपने साथ एक अत्याधुनिक देसी पिस्तौल लेकर आया था.’’

ASI शर्मा की मौके पर हो गई मौत दोनों के बीच पैसों को लेकर हुई बहस के बाद मुकेश ने हथियार निकाला और शर्मा पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शर्मा को दो गोलियां लगीं, जबकि एक अन्य गोली घटनास्थल के पास से गुजर रहे स्कूटर सवार अमित कुमार (30) को लगी. ‘‘मुकेश कुमार ने शर्मा को मंगलवार को नंद नगरी फ्लाईओवर के पास आकर मिलने के लिए कहा था. वहां, उन्हें 25,000 रुपये देने का वादा किया था.’’भागने में विफल रहने पर खुद को मारी गोलीएक चश्मदीद के अनुसार, मुकेश ने सबसे पहले शर्मा को गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई, फिर उसने अमित कुमार को गोली मार दी. कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मुकेश ने एक ऑटोरिक्शा में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन ऑटो चालक ने उसे ले जाने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उस पर भी गोली चला दी.चश्मदीद के अनुसार ऑटो चालक बच गया और जब मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी ने खुद को गोली मार ली और जान दे दी. दिल्ली पुलिस ऑटो की पिछली सीट पर 7.65 एमएम की पिस्तौल बरामद की है. उन्होंने कहा, ‘‘फ्लाईओवर पर तीन अलग-अलग स्थानों पर कई कारतूस और खोखे भी बरामद हुए.’’घायल अमित एम्स में भर्तीदिल्ली पुलिस ने कहा कि घायल अमित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) भेजा गया. वह गुरुग्राम में लिफ्ट मैकेनिक का काम करता है. जीटीबी नगर में रहने वाले एएसआई शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं, जबकि मुकेश अपनी पत्नी और एक किशोर बेटी के साथ नंद नगरी की जेजे कॉलोनी में रहता था. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।मुकेश ने हथियार कहां से खरीदा?अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) सागर कलसी ने बताया कि शर्मा और मुकेश के बीच वित्तीय विवाद था, जिसके कारण यह घटना हुई. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि मुकेश कुमार ने शर्मा की हत्या क्यों की और उसने हथियार कहां से खरीदा. दोनों मृतकों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.’’ सागर कलसी ने बताया कि अमित की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!