संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है
दिल्ली की रहने वाली रूपल राणा को भी इस परीक्षा में शानदार सफलता मिली
संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली की रहने वाली रूपल राणा को भी इस परीक्षा में शानदार सफलता मिली है. यूपीएससी 2023 की परीक्षा में रूपल राणा को 26वीं रैंक हासिल हुई है. ये उनका चौथा प्रयास था. सिविल सेवा की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने के बाद रुपल राणा ने परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी समर्पित रहकर इस परीक्षा में सफल हो सकता है. यूपीएससी 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली रूपल राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”कोई लगातार पढ़ाई नहीं कर सकता, लेकिन औसतन मैंने हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई की. हालांकि, परीक्षा आते-आते यह बढ़कर 13 घंटे हो गई. यह मेरा चौथा प्रयास था.”यूपीएससी में रूपल राणा को शानदार सफलता
यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 26वीं रैंक हासिल करने वाली रूपल राणा ने कहा, ”फाउंडेशन बैच मैंने ज्वाइन नहीं किया था, जीएस का सबकुछ मैंने खुद ही कवर किया था. ऑप्शनल पॉलिटिकल साइंस के लिए मैंने कोचिंग ली थी. मुझे खुशी है कि मैं अपने माता-पिता को गौरवान्वित करा पाई. मेरे माता-पिता की वजह से सफलता हासिल हो गई. मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं कि वो मेरी खुशी में शामिल हुए. दुर्भाग्य से मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं. मां अगर आज होती तो और ज्यादा खुशी होती, जो मैंने सफलता हासिल की है आज वो अपनी आंखों से देख पाती.