अलीगढ़

राशन डीलरों ने नए कांटों में भी लगाई घटतौली की सेंध

गरीबों को पांच की बजाय चार किलोग्राम बांटते राशन, बाकी करते ब्लैक

अलीगढ़,। जन वितरण प्रणाली में एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कालाबाजारी का आरोप लगता है। गरीबों को पांच की बजाय चार किलोग्राम बांटते राशन, बाकी करते ब्लैक
पूर्ति विभाग के अफसरों की मिलीभगत से जनपदभर में राशन की कालाबाजारी का खेल चल रहा है। गरीबों के हक पर डीलर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। पांच की बजाय चार किलोग्राम राशन गरीबों को बांटकर बाकी ब्लैक कर देते हैं।
आपूर्ति विभाग के अफसरों की मिलीभगत से जनपदभर में राशन की कालाबाजारी का खेल चल रहा है। गरीबों के हक पर डीलर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। पांच की बजाय चार किलोग्राम राशन गरीबों को बांटकर बाकी ब्लैक कर देते हैं। शिकायतों के बाद भी पूर्ति विभाग के अफसरों द्वारा उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके चलते ही उनके हौसले बुलंद हैं और कालाबाजारी का सिलसिला जारी है।

सरकार प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूं व चावल कार्डधारक को देती है लेकिन, राशन डीलर इसमें ही गड़बड़ी करते हैं। वह पांच की बजाय चार किलो ग्राम राशन ही गरीबों को देते हैं। इसके बाद जो भी बचता है उसको ब्लैक कर देते हैं। जिसके बारे में तमाम लोग शिकायतें करते हैं लेकिन, जिम्मेदार अफसर सबकुछ हजम कर जाते हैं। जांच के नाम पर केवल कागजी औपचारिकताएं पूरी होती हैं। थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज़ाकिर नगर में राशन दुकानों में गरीबों के राशन की खुलेआम चोरी का मामला सामने आ रहा है। यहां सेल्समैन द्वारा ग्रहकों को 40 किलो की जगह केवल 37 किलो बजन दिया जा रहा है। जिसमें 8 किलो गेंहू,15 किलो चावल,14 किलो बाजरा दिया जा रहा है।इस तरह करीब 3 किलो के हिसाब से हर ग्राहक के साथ चोरी की जा रही है।सरकार द्वारा आये नए कांटे में भी सेंध राशन डीलर सेंध लगाकर गरीबों को हक़ मार रहे हैं।ज़ाकिर नगर में जब जफरुद्दीन की दुकान पर पत्रकार पहुंचे तो वहां पता चला कि राशन की कालाबाजारी कहीं और हो रही है,वहां खुलेआम हो रही चोरी की वीडियो बनाई गई तो पहले से बैठे गुंडे बाहर निकल आये और मोबाइल छीन लिया साथ मारपीट पर आमादा हो गए।उसके बाद उन्हीं गुंडों ने वहाँ मौजूदा लोगों से वार्ता तक नहीं होनी दी।चोरी का बकायदा वीडियो भी बनाया गया है।गरीबों के राशन में खुलेआम डंडी लगाकर 35 किलो की जगह दुकानदार थमा रहे 32 किलो वजन दिया जा रहा है।स्थानीय निवासी महिला परवीन ने बताया कि राशन दुकान में गरीबों के राशन की चोरी लंबे समय से हो रही है। डीएसओ अभिनव सिंह से इस मामले को लेकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है।इसकी जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाई गई तो दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!