कामदा एकादशी का दिन श्रीहरि विष्णु भगवान की आराधना करने के लिए बहुत ही उत्तम दिन होता है
साल 2024 में कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा.
कामदा एकादशी का दिन श्रीहरि विष्णु भगवान की आराधना करने के लिए बहुत ही उत्तम दिन होता है. अगर आप इस दिन व्रत करते हैं तो आप सर्वश्रेष्ठ फल की प्राप्ति होती है. साल 2024 में कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन को विष्णु जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है.कामदा एकादशी पर जो सच्चे मन से श्रीहरि विष्णु की उपासना करता है उसके बड़े से बड़े अपराध भी माफ हो जाते हैं और ऐसी मान्यता है कि मृत्यु के बाद उन्हें बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है.
कामदा एकादशी 2024 तिथि (Kamada Ekadashi 2024 Tithi)
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 18, 2024 को शाम 5:31 बजे
- एकादशी तिथि समाप्त – अप्रैल 19, 2024 को रात 8:04 बजे
कामदा एकादशी पर अगर आप विष्णु जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन चीजों को जरूर ध्यान में रखें.जानते हैं इस दिन किस विधि से करें विष्णु जी की आराधना.
कामदा एकादशी पूजन-विधि (Kamada Ekadashi 2024 Pujan Vidhi)
- भगवान विष्णु को हल्दी, अक्षत, चंदन, और फूल चढ़ाएं.
- एकादशी के व्रत के दिन भोग में तुलसी दल शामिल करें.
- भगवान विष्णु की पूजा करते समय भगवान हल्दी, पीला चंदन, केसर आदि का तिलक लगाएं.
- भगवान विष्णु को केला, पंचामृत, साबूदाने की खीर, और मिठाई का भोग लगाएं.
- भगवान विष्णु के पंचरूप मंत्र का 108 बार जाप करें.
- भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए, विष्णु चालीसा और मंत्रों का जाप करें.
- भगवान विष्णु से जीवन में सुख और शांति के लिए प्रार्थना करें.
- पीले रंग के कपड़े में 7 हल्दी की गांठियां बांधकर भगवान विष्णु को अर्पित करें.
- भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए मंदिर में रखे शंख में जल भरे और उस जल को पूरे घर में छिड़काव करें.
- एकादशी की शाम सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जलाएं और परिक्रमा करें.
- इस बात का खास ख्याल रखें कि शाम को तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
कामदा एकादशी व्रत के लाभ (Kamada Ekadashi Vrat Benefits)
कामदा एकादशी का व्रत रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है. ऐसी मान्यता है इस व्रत को रखने से ब्राह्मण हत्या का पाप भी मिट जाता है. इसीलिए पापों से मुक्ति पाने के लिए कामदा एकादशी का व्रत जरूर रखें.