देश

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

एमसीडी में 'आप' के पार्षदों की संख्या 134 हैं और अगर कांग्रेस समर्थन करती है तो पार्षदों की संख्या बढ़कर 143 जाएगी,

एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव इसी महीने होने हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तरह एमसीडी का चुनाव भी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लड़ेगी. हालांकि, कांग्रेस (Congress) की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें गोपाल राय (Gopal Rai) ने दावा किया कि ‘आप’ और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए कांग्रेस के नेताओं से बातचीत हुई है.बता दें कि एमसीडी में ‘आप’ के पार्षदों की संख्या 134 हैं और अगर कांग्रेस समर्थन करती है तो पार्षदों की संख्या बढ़कर 143 जाएगी, क्योंकि कांग्रेस के नौ पार्षद हैं. उधर, गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल और AAP के उदय के बाद काम की राजनीति शुरू हुई. दूसरी तरफ बीजेपी की नकारात्मक राजनीति से लोग दूर होते गए. दूसरी बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने षड्यंत्र करना शुरू किया.

चुनाव से पहले हमारे नेताओं को किया गिरफ्तार- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा, ”’आप’को याद होगा MCD चुनाव मार्च में होने थे, और उससे पहले ही सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन सारे षड्यंत्र के बाद भी BJP की विदाई हुई, जिसके बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. इसका जवाब वोट से जरूर मिलेगा.”’आप’ नेता ने कहा, ”इस साल रिजर्व कैटिगरी से मेयर के चुनाव होने हैं. महेश कुमार खींची मेयर के प्रत्याशी हैं. जमीनी स्तर पर काम करने और लोगों से जुड़े होने के कारण उनका चुनाव किया गया है. वह देव नगर वार्ड के काउंसिलर हैं. डिप्टी मेयर पद के दूसरी  बार अमर विहार वार्ड से काउंसिलर बने रविंद्र भारद्वाज का चुनाव किया गया है. वह आंदोलन के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं.

15 साल की गंदगी साफ करने में समय लगता है- दुर्गेश पाठक
‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ” पिछले 1 साल से MCD में भी केजरीवाल की सरकार रही, लोगों की उम्मीदें रही हैं. 15 साल जब BJP रही तो MCD का नाम सुनकर घिन सी आती थी. 15 साल की गंदगी को साफ करने में समय लगता है. अब अच्छी खबर आती है, तनख्वाह समय पर मिलती है, अब नई चीजें आ रही हैं. पहली बार MCD का बजट पॉजिटव आना शुरू हुआ है. अभी और काम भी बाकी है.डिजिटल स्वीपिंग लानी है. कूड़े के पहाड़ हटाने हैं. इसी सपने को पूरे करने के लिए आगे काम करना है.”

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!