लाइफस्टाइल

पसलियों के नीचे यानी पेट के ऊपरी बाएं पेट की ओर अगर दर्द हो रहा है तो सावधान हो जाइए

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, अगर आपका यह दर्द लंबे समय से लगातार बना है या सीवियर पेन हो रहा है

पसलियों के नीचे यानी पेट के ऊपरी बाएं पेट की ओर अगर दर्द हो रहा है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि जिसे आप आम दर्द समझ रहे हैं, वह गंभीर भी हो सकता है. नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, अगर आपका यह दर्द लंबे समय से लगातार बना है या सीवियर पेन हो रहा है तो तुरंत भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि पसलियों के नीचे होने वाला दर्द बेहद गंभीर हो सकता है, यह हार्ट अटैक (Heart Attack) का संकेत भी हो सकता है. जानिए इसका कारण…
पसलियों के नीचे दर्द होने के 5 गंभीर कारण
 
1. हार्ट अटैक
पसलियों के नीचे की तरफ दर्द होना हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण में सीने में दर्द का दबाव, पीठ, पसली और गर्दन तक आ सकता है. शुरुआत में अकसर यह दर्द सीने में दर्द तक ही होता है, जो बाद में बढ़ सकता है.
2. फंसी गैस
ट्रैप्ड गैस पाचन तंत्र से आगे जब नहीं बढ़ पाती तो वह फंस जाती है. यह पाचन में गड़बड़ी का कारण भी हो सकता है. इसके लक्षणों में पसलियों के नीचे दर्द की समस्या होती है, साथ ही एब्डोमिनल ब्लोटिंग हो सकती है. कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन करने वालों में ये समस्या ज्यादा होती है.
3. हार्टबर्न
हार्टबर्न की समस्या पर चेस्ट में माइल्ड से लेकर सीवियर पेन होने लगता है.यह दर्द पसली तक आ सकता है. हार्ट बर्न अक्सर खाने के बाद ही होता है. इससे सीने में जलन और बेचैनी हो सकती है. इससे बचने के लिए मसालेदार या एसिडिक खाने से बचना चाहिए.
4. स्पाइनल प्रॉब्लम
कई बार पीठ या कमर में समस्या होने पर भी पसलियों के नीचे दर्द हो सकता है. स्पाइनल इंजरी, स्पाइनल ऑस्टियोपोरोसिस या डिस्क जैसी समस्याएं इनमें हैं. इसे अक्सर आम समझ कर अनदेखा कर दिया जाता है. यह दर्द स्पाइनल समस्या का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
5. पेरिकार्डिटिस
पेरिकार्डिटिस हार्ट के चारों तरफ मेम्ब्रेन की सूजन की वजह से होता है. यह चार तरह से होता है. इसके लक्षण हर एक प्रकार के पेरिकार्डिटिस के लिए थोड़ा अलग भी हो सकता है. जैसे-  सीने के बीच या लेफ्ट साइड तेज दर्द होता है, जो सांस लेने पर गंभीर हो सकता है. इसमें बीमार, थका हुआ या कमजोरी महसूस, खांसी, एब्डोमेन या पैर में असामान्य सूजन हो सकता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!