अलीगढ़

धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य हुआ पूर्ण  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया अवलोकन  

अलीगढ़  जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने गुरुवार को धनीपुर मंडी में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। विगत दिनों से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के इंजीनियर्स की देखरेख में ईवीएम मशीन को मतदान के लिए तैयार किया जा रहा थाजिसे आज पूरा किया गया।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 15-लोकसभा क्षेत्र अलीगढ़ के लिए ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग और मॉक पोल की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में धनीपुर मंडी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की कमिशनिंग का काम किया गया है। 

डीईओ ने बताया कि पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैंजिनमें बैलट यूनिट (बीयू)कंट्रोल यूनिट (सीयू) और प्रिंटेड पर्ची (वीवीपैट) शामिल है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद ईवीएम और वीवीपैट की कमिशनिंग की गई है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान 25 अप्रैल को होने वाली पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए डि-कोडिंगपार्किंग व्यवस्थामतदान ड्यूटी वितरणबैरीकेडिंगसीसीटीवीसाइनेजस्ट्रांग रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को प्रातः से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी हैऐसे में सभी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।निरीक्षण के दौरान सीडीओ आकांक्षा रानाएडीएम प्रशासन पंकज कुमारएडीएम सिटी अमित कुमार भट्टएसपी ट्रैफिक मुकेश चन्द उत्तमपीडी भाल चन्द्र त्रिपाठीबीएसएडीएसओएक्सईएन पीडब्लूडीएआरटीओमण्डी सचिव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!