ईरान पर हुई इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद ईरान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया
ईरान हमले का जवाब देने की कोई योजना नहीं बना रहा. अगर इजरायल ठोस कदम उठाता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे.
ईरान पर हुई इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद ईरान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इजरायल का मजाक उड़ाया और कहा, जिस तरह इजरायल ने ड्रोन से ईरान पर हमला किया, वह हमला नहीं था, ऐसा लग रहा था कि जैसे हमारे यहां बच्चे खिलौने से खेल रहे हैं. दरअसल, इस्फाहन शहर में शुक्रवार तड़के एयरस्ट्राइक की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था., इस पर ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि शुक्रवार तड़के मध्य ईरान के इस्फाहन पर ड्रोन हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वे ‘बच्चों के खिलौने’ जैसे थे. कल रात जो हुआ वह कोई स्ट्राइक नहीं थी, वे उन खिलौनों की तरह थे, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं. दरअसल, होसैन अमीराब्दुल्लाहियन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा काउंसिल के सेशन में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ईरान हमले का जवाब देने की कोई योजना नहीं बना रहा. अगर इजरायल ठोस कदम उठाता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे.
अमीराब्दुल्लाहियन ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल ने ईरान पर हमला करने का फैसला किया और यह साबित हुआ तो हम भी तुरंत मुंहतोड़ जवाब देंगे. बाद में इसके लिए इजरायल को पछताना पड़ेगा. बता दें कि शुक्रवार को ईरान के इस्फहान में हमले की खबरें आई थीं. विदेश मंत्री ने बताया कि ईरान के भीतर कुछ ड्रोन्स उड़े थे, जिन्हें कुछ मीटर उड़ान भरने के बाद ही मार गिराया. वो ड्रोन्स बच्चों के खिलौनों जैसे थे, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं. उन्होंने आगे कहा, यह अभी तक साबित नहीं हुआ है, हमले के पीछे इजरायल था. इसकी जांच चल रही है.रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल और ईरान फिलहाल दोनों ही पीछे हटने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी दोनों देशों की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक अप्रैल को दमिश्क में ईरानी कांसुलर भवन पर बमबारी के बाद 13 अप्रैल को इजरायल पर ईरान ने 300 से अधिक मिसाइल और ड्रोनों से हमला किया था. इसके बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.