बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक और लिस्ट जारी कर दी
पार्टी की ओर से 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी की ओर से 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. जिसमें फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रत्याशियों को बदल दिया है. बसपा ने वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है. इस सीट पर बसपा ने पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन अब उनका टिकट बदलकर सैय्यद नेयाज अली वाराणसी से बसपा के प्रत्याशी होंगे. इसी तरह बसपा ने फिरोजाबाद सीट से पहले सत्येंद्र जैन सोली का टिकट काटकर उनकी जगह चौधरी बशीर को मौक़ा दिया है. शुक्रवार को घोषित की गई बसपा के ग्यारह प्रत्याशियों की सूची में पाँच मुस्लिम, तीन ओबीसी और तीन अनुसूचित जाति के उम्मीदवार हैं. बसपा ने हरदोई (एससी) सीट से भीमराव अंबेडकर को टिकट दिया है. संतकबीर नगर में मोहम्मद आलम, फ़तेहपुर सीट से मनीष सिंह सचान, फ़िरोज़ाबाद सीट से चौधरी बशीर, सीतापुर सीट से महेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. इनके अलावा महाराजगंज सीट से मौहम्मद मौसमे आलम, मिश्रित (एससी) सीट से बीआर अहिरवार, वाराणसी से सैय्यद नेयाज अली, मछली शहर (एससी) कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर लोकसभा सीट से जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है.
क्या बोले बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इस सूची को शेयर करते हुए कहा, बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. सभी उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं.बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी की 80 सीटों में से अब तक 64 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. बसपा ने इस बार सभी जातियों को साधने की कोशिश की है. सबसे ज़्यादा मुस्लिम और स्वर्णों को टिकट दिया है. इनमें 18 मुस्लिम, 13 ओबीसी, 15 अनुसूचित जाति और 18 सवर्ण उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.