श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान मे निःशुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर मे 255 मरीज हुए लाभांवित मरीजों को दी नि:शुल्क दवाइयां
,श्री लखमीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर मे भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत
श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान मे निःशुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर मे 255 मरीज हुए लाभांवित मरीजों को दी नि:शुल्क दवाइयां
शनिवार को खिरनी गेट स्थित अहिंसा भवन ,श्री लखमीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर मे भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2623वें जन्मकल्याणक
महोत्सव से पूर्व रोटरी क्लब ऑफ फ्रेंड्स एवं शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा संचालित सम्पूर्ण उपकरणों से सुजज्जित मोबाइल वैन में अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मौसम गुप्ता एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरुषी माहेश्वरी द्वारा मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया साथ ही नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गयी। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए पंजीकरण प्रात: 9.30 बजे से शिविर स्थल मे होना प्रारम्भ कर दी गए। शिविर का फीता खोलकर एवं भगवान महावीर के चित्र के समक्ष डॉ मौसम
गुप्ता , डॉ आरुषी माहेश्वरी,प्रधुम्न कुमार जैन ,राजीव जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर प्रारंभ किया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी डॉक्टर्स एवं उनकी टीम को माला ,अंगवस्त्र ,गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर मे डॉक्टर्स के परार्मश पर लगभग 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का ऑपरेशन कराए जाने की सलाह दी गई । उन सभी मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल मे श्री दिगम्बर जैन महासमिति द्वारा कराए जाने की सुविधा भी प्रदान की गई। इस मौके पर संयोजक मुनेश जैन ,मीडिया प्रभारी मयंक जैन , मण्डल अध्यक्ष नीरज जैन ,दीपक जैन ,मुकेश जैन ,यतीश जैन ,नरेंद्र कुमार जैन,सौरभ जैन पांड्या,सुनील जैन ,हेमंत जैन ,विनय जैन ,गौरव जैन, संजय जैन एवं रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ फ्रेंड्स के अध्यक्ष विकास माहेश्वरी,सचिव नितिन माहेश्वरी,भुवनेश अग्रवाल, विनीत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।