जिले में गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए अपर जिलाधिकारी डाॅ. बसंत अग्रवाल ने गांव खेड़ा बरामई में पीसीएफ के क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। एडीएम ने कहा कि गेहूं का बाजार व न्यूनतम समर्थन मूल्य लगभग एक समान होने के दृष्टिगत समस्त गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों से संपर्क कर उन्हें सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित करेंजिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार व जिला प्रबंधक पीसीएफ भी उनके साथ थे। इस क्रय केंद्र पर अब तक कुल छह कृषकों से 140 कुंटल गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें चार कृषकों का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से करा दिया गया है।
दो कृषकों का भुगतान पोर्टल पर प्रक्रियाधीन प्रदर्शित हो रहा है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी व जिला प्रबंधक पीसीएफ ने खाद्य विभाग, पीसीएफ व भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। हाथरस मंडी के क्रय केंद्र पर कुल 11 कृषकों से 479 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है।