शिक्षा

यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 के नतीजे हाल ही में जारी हुए हैं. इस साल की परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया

आदित्य ने 54.27 परसेंट अंक लाकर यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप किया

यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 के नतीजे हाल ही में जारी हुए हैं. इस साल की परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य पहले से ही आईपीएस पद पर सेलेक्ट होकर ट्रेनिंग ले रहे थे और उन्होंने साथ ही साथ फिर से यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी थी. इस बार न केवल उनका सेलेक्शन हुआ बल्कि वे टॉपर भी बनें. आदित्य ने 54.27 परसेंट अंक लाकर यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप किया है.इस बीच आदित्य की यूपीएससी सीएसई की मार्कशीट भी खूब वायरल हो रही है. कमीशन ने हाल ही में उनके अंक जारी किए हैं जिसके बाद से इंटरनेट पर आदित्य की मार्कशीट की धूम है. हर कोई जानना चाहता है कि टॉपर ने किस विषय में कितने अंक पाए, उनके सब्जेक्ट कौन-कौन से थे और इंटरव्यू में उन्हें कितने अंक मिले.बता दें कि मेरिट लिस्ट 2025 अंकों से बनती है, इसमें मेन्स के 1750 और इंटरव्यू के 275 अंक शामिल होते हैं. अगर आदित्य की बात करें तो उन्हें कुल 1099 अंक मिले हैं. इसमें से लिखित परीक्षा में 899 अंक और पर्सनेलिटी टेस्ट में 200 अंक मिले हैं.

किस विषय में कितने अंक आदित्य के इस विषय में इतने अंक मिले हैं.,ऐस्से (पेपर वन) – 117 अंक,जनरल स्टडीज – I (पेपर – II) – 104 अंक, जनरल स्टडीज – II (पेपर – III) – 132 अंक, जनरल स्टडीज – III (पेपर – IV) – 095 अंक,जनरल स्टडीज – IV (पेपर – V) – 143 अंक,ऑप्शनल – I (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) (पेपर VI) – 148 ऑप्शनल – II (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) (पेपर VII) – 160 लिखित परीक्षा का टोटल – 899 अंक,पर्सनेलिटी टेस्ट – 200 अंक, कुल टोटल (फाइनल) – 1099.

आईपीएस के पद पर कर रहे हैं ट्रेनिंग

आदित्य पहले भी यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सेलेक्ट हो चुके हैं. पहले उन्होंने साल 2022 में 236 रैंक पैयी थी और वे आईपीएस पद के लिए सेलेक्ट हुए थे. इस समय वे हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं, जब नतीजे आए. अपने पहले अटेम्प्ट में आदित्य प्री में फेल हो गए थे और ये उनकी तीसरा अटेम्पट था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!