हाथरस
विवाहिता का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक उत्पीड़न किए करते थे।
ससुरालीजनों ने बहू की हत्या कर शव पंखे पर लटका दिया।
शादी में दिए दान दहेज से सुसरालीजन खुश नहीं थे। आए दिन वह विवाहिता का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक उत्पीड़न किए करते थे। आरोप है कि ससुरालीजनों ने बहू की हत्या कर शव पंखे पर लटका दिया। घटना के बाद सभी ससुरालीजन फरार हो गए।कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छौंक में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मायके पक्ष के लोगों द्वारा ससुरालीजनों पर विवाहिता की हत्या कर शव पंखे से लटकाने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हैं। सूचना पर पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में पति सहित छह ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव भुपालगढ़ी निवासी वीरेंद्र ने छह साल पहले अपनी बेटी वर्षा की शादी कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छौंक निवासी दीपक पुत्र रामजीलाल के साथ की थी। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शादी में दिए दान दहेज से सुसरालीजन खुश नहीं थे। आए दिन वह विवाहिता का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक उत्पीड़न किए करते थे।
आरोप है कि 21 अप्रैल की सुबह ससुरालीजनों ने 25 वर्षीय वर्षा पत्नी दीपक की हत्या कर शव पंखे पर लटका दिया। घटना के बाद सभी ससुरालीजन फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा तुरंत इसकी सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को दी गई। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी गांव पहुंच गए और कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक विवाहिता की मां मिथलेश पत्नी वीरेंद्र निवासी भुपालगढ़ी थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ ने थाना हाथरस जंक्शन में पति सहित छह ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।