लोकसभा चुनाव को लेकर नगर के गांधी मार्केट स्थित रामजीद्वारा सेवा सत्संग भवन में जीएसटी अधिकारियों ने सोमवार को व्यापारियों के साथ बैठक की
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा
लोकसभा चुनाव को लेकर नगर के गांधी मार्केट स्थित रामजीद्वारा सेवा सत्संग भवन में जीएसटी अधिकारियों ने सोमवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा और खुद सभी व्यापारियों पर वोट डालने के लिए जोर दिया।कहा कि निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश जीएसटी विभाग मतदान के लिए व्यापारियों को जागरूक कर रहा है। विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर नगर समेत जिले भर के व्यापारियों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। व्यापारी वर्ग पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प ले। दुकान पर आए ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सहायक आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। एक-एक वोट से सरकार का गठन होता है। हमारी अनुपस्थिति लोकतंत्र को कमजोर करने वाली होती है। इसलिए यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह मतदान करने बूथ पर जाएं और पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में संगठन बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराएगा। नगर सहित आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान निकाल लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। जिससे जनपद प्रथम श्रेणी में शामिल हो सके।व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशन वार्ष्णेय, आदित्य मित्तल, कपिल गुप्ता, अंकुर राठी, उमंग राठी, दिनेश गोयल, मोहित बंसल, सचिन माहेश्वरी, गौरव वार्ष्णेय, कपिल देव वार्ष्णेय, लोकेंद्र राठी सहित अन्य सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे।