अलीगढ़

लोक सभा निर्वाचन की तैयारी जोरों पर- नगर निगम जुटा बूथ निर्माण और सफाई पेयजल व्यवस्था

मेंनगरीय क्षेत्र में 19 आदर्श बूथ सहित 753 बूथ निर्माण की नगर आयुक्त ने परखी व्यवस्थाएं

लोक सभा निर्वाचन की तैयारी जोरों पर- नगर निगम जुटा बूथ निर्माण और सफाई पेयजल व्यवस्था मेंनगरीय क्षेत्र में 19 आदर्श बूथ सहित 753 बूथ निर्माण की नगर आयुक्त ने परखी व्यवस्थाएं-अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारी बूथ निर्माण की व्यवस्था में जुटेबूथ निर्माण की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए बनाया अस्थाई कंट्रोल रूम- round-the-clock टीम रहेंगी मुस्तैदनगरीय 808 बूथ नगर निगम की व्यवस्थाओं से होंगे चाक-चौबंद- नगर आयुक्त की अपील लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह मनाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित-जनपद वासी अपने मताधिकार का करें प्रयोगलोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने नगरीय क्षेत्र के 808 बूथ एवं इन बूथ को आने जाने वाले मार्गों पर साफ सफाई पेयजल की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कराए जाने के लिये कमर का कस ली है। मंगलवार को नगरीय क्षेत्र के 808 बूथ पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की व्यवस्थाओं की नगर आयुक्त ने अधीनस्थों के साथ समीक्षा करते हुए सभी अधीनस्थों को 24 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक की डेडलाइन देते हुए सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित मानक के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगरीय 808 मतदान केंद्रों जिसमें 753 अलीगढ़ संसदीय व 55 हाथरस संसदीय क्षेत्र शामिल है । नगर आयुक्त ने दूसरे चरण में अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 753 बूथ पर नगर निगम इंतजामों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक दशा में 24 अप्रैल सांय 4 बजे तक सभी पोलिंग बूथ पर नगर निगम व्यवस्थाओं को पूर्ण कराकर जिला प्रशासन को हैंडोवर करने की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को दी।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में इस बार नगरीय क्षेत्र में 19 मतदान केदो को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें बूथ संख्या 9-सिटी हाईस्कूल मसूदाबाद जी०टी० रोड़
बूथ संख्या 110-धर्म समाज डिग्री कॉलेज पड़ाव दुबे
बूथ संख्या 161-जी०डी० पब्लिक स्कूल खैर रोड़
बूथ संख्या 346-रघुवीर सहाय इण्टर कॉलेज आगरा रोड़
बूथ संख्या 377-चिरंजीलाल कन्या इण्टर कॉलेज आगरा रोड
बूथ संख्या 171-ज्ञानदेय जूनियर हाईस्कूल खैर रोड
बूथ संख्या 308-बेसिक प्राइमरी स्कूल नम्बर-35 सराय भोलानाथ
बूथ संख्या 111-धर्म समाज डिग्री कॉलेज जी०टी० रोड पडाब दुबे
बूथ संख्या 367-सेतीलाल पब्लिक स्कूल राठौर बगीची महेन्द्रनगर
बूथ संख्या 4-लुईजा सोल्स गर्ल्स हाईस्कूल जी०टी० रोड
बूथ संख्या 4-अब्दुला नर्सरी स्कूल ए०एम०यू० मैरिस रोड़
बूथ संख्या 58-अलीगढ़ पब्लिक स्कूल ए०एम०यू० लालडिग्गी रोड़
बूथ संख्या 164-डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज जी०टी० रोड़
बूथ संख्या 52-चिल्डिग ऐकेडेमी स्कूल मैरिस रोड़ अलीगढ।
बूथ संख्या 1-एस०एम०बी० इण्टर कॉलेज रामघाट रोड
बूथ संख्या 143-ए०एम०यू० अंधों का स्कूल किला रोड
बूथ संख्या 244-रघुवीर बाल मन्दिर रामघाट रोड
बूथ संख्या 245-टीकाराम कन्या महाविद्यालय रामघाट रोड
बूथ संख्या 254-अवर लेडी फातिमा सी०सै० रामघाट रोड़

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ संसदीय और हाथरस संसदीय सीट को मिलते हुए कुल 808 पोलिंग बूथ नगरीय क्षेत्र में है जिसमें 753 अलीगढ़ संसदीय सीट और 55 हाथरस संसदीय सीट जिसमें इगलास और छर्रा क्षेत्र शामिल है। दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी 753 बूथ के निर्माण, आदर्श बूथ निर्माण पेयजल साफ सफाई पथ प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा हैनगर आयुक्त ने लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह से मनाने के लिए इसे चैलेंज के रूप में लिया है और जनपद वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील भी की है।नगर आयुक्त ने बताया पोलिंग बूथ निर्माण से संबंधित किसी भी समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए नगर निगम अलीगढ़ द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में संचालित कॉल सेंटर 1533 व 7500441344 को राउंड द क्लॉक मतदान पूर्ण होने तक एक्टिव रखा हैउन्होंने बताया अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व वाली नगर निगम की टीम ने सभी 753 पोलिंग बूथ का सघनता से निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए की सभी पोलिंग बूथ तैयार कराकर 24 अप्रैल सांय 4 बजे तक जिला प्रशासन के हैंड ओवर कर दिए जाए।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा अलीगढ़ नगर निगम लोकतंत्र के महापर्व को हर्ष और उल्लास के साथ चाक-चौबंद इंतजामों के साथ मनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है लोकतंत्र के महापर्व में जनपद वासियों से अपील है ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!