अलीगढ़
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने निःशुल्क 551 हनुमान चालीसा का किया वितरण
अब तक संस्था द्वारा 3100 हनुमान चालीसा एवं 751 श्रीमद्भागवतगीता का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है।
समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री गिलहराज हनुमान जी मंदिर पर संध्या आरती के उपरांत निःशुल्क 551 हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी ने कहा कि हमारी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन सनातन धर्म की विशेषताएं और भारतीय वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु अपना विशेष योगदान दे रही है। इसी क्रम में युवाओं के हृदय में सनातन धर्म, सभ्यता, संस्कार और संस्कृति को जीवंत रखने हेतु संस्था निःशुल्क धार्मिक पुस्तकों का वितरण करने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
अब तक संस्था द्वारा 3100 हनुमान चालीसा एवं 751 श्रीमद्भागवतगीता का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। संस्था द्वारा संचालित भारत दर्शन यात्रा के द्वारा भी 10 लाख सनातनियों को एकजुट कर धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने और शास्त्रों के प्रामाणिक ज्ञान को सनातनियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, उपाध्यक्ष साक्षी डोगरा, व्यवस्था प्रमुख अमित राठी, आलोक अग्रवाल, सिंगर आयुष सक्सैना, भाजपा आई टी संयोजक विक्रांत गर्ग, मुकेश कपूर, नंदिनी उमेश वार्ष्णेय, शालू वार्ष्णेय, राकेश बघेल, धर्मवीर सिंह, आकाश वार्ष्णेय, सुनील कुमार एवं सभी रामभक्त उपस्थित रहे।