सायबर ठगों ने एटा लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी मो. इरफान एडवोकेट को ठगने का प्रयास किया
प्रत्याशी ने सायबर थाने में तहरीर और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी है। आरोप भी लगाया है कि सायबर थाने में उनकी तहरीर नहीं ली गई
एटा। सायबर ठगों ने एटा लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी मो. इरफान एडवोकेट को ठगने का प्रयास किया। खुद को पुलिस वाला बताकर धमकी दी कि आपके बच्चे हमारी कस्टडी में हैं। इन्हें छोड़ने के लिए 60 हजार रुपये देने होंगे। प्रत्याशी ने सायबर थाने में तहरीर और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी है। आरोप भी लगाया है कि सायबर थाने में उनकी तहरीर नहीं ली गई।बसपास प्रत्याशी मो. इरफान एडवोकेट ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनके फोन पर 1408440518 नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको एसआई उदयभान बताया। कहा कि आपके बच्चे मेरी कस्टडी में हैं। इनको मैं छोड़ दूंगा। इसके बाद कॉल काटकर व्हाट्सएप कॉल की। कहा कि हम चार पुलिस इंस्पेक्टर हैं जो आपकी मदद कर रहे हैं। आप हमें 15 हजार रुपये प्रत्येक के हिसाब से चारों का पैसा गूगल पे, फोनपे या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से तुरंत भेज दीजिए। इसके लिए अंकित कुमार तिवारी नाम के व्यक्ति का नंबर बताया।
शहर के न्यू रेवाड़ी मोहल्ला निवासी बसपा प्रत्याशी ने इसके बाद एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को मैसेज कर सूचना दी। वहीं सायबर थाने में लिखित तहरीर भिजवाई। कहा कि यह लोग रुपये वसूल करके मुझे क्षति पहुंचाना चाहते हैं। ब्लैकमेल करके मेरी छवि खराब करना चाहते हैं ताकि मैं चुनाव से डिस्टर्ब हो जाऊं। कहा कि मेरे बच्चों के नाम सहित अन्य निजी जानकारियां इन लोगों ने मेरे चुनाव नामांकन पत्र से हासिल कर ली हैं। आरोप लगाया कि सायबर थाना पुलिस ने तहरीर भी नहीं ली और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।