अमेठी के अलावा कांग्रेस ने गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ सकती हैं. वह रायबरेली से तीन मई को नामांकन भी कर सकती हैं.
अमेठी के अलावा कांग्रेस ने गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि इस सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ सकती हैं. वह रायबरेली से तीन मई को नामांकन भी कर सकती हैं. हालांकि कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान रायबरेली सीट के लिए नहीं किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो बीजेपी इस सीट पर प्रियंका गांधी के खिलाफ वरुण गांधी को चुनाव लड़ा सकती है. दरअसल, मोदी लहर के बाद भी बीजेपी 2014 या 2019 में यह सीट नहीं जीत पाई थी. रायबरेली को लेकर दिल्ली में आए दिन मंथन हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने ताजा हालात को देखते हुए एक आंतरिक सर्वे भी कराया है.
फायरब्रांड नेताओं के नाम पर सर्वे
बीजेपी ने अपने इस सर्वे में पांच से छह नेताओं का नाम रखा था और मुद्दा यह था कि प्रियंका गांधी के खिलाफ रायबरेली में उम्मीदवार कौन होगा. बीजेपी ने जिन नेताओं के नाम पर रायबरेली में सर्वे किया है उनमें कुछ यूपी और कुछ यूपी के बाहर के नेता थे. बीजेपी की इस लिस्ट में सभी फायरब्रांड नेता ही थे, सूत्रों की मानें तो सर्वे में सबसे मजबूत वरुण गांधी का नाम रहा.वरुण गांधी 2019 में पीलीभीत से चुनाव जीते थे लेकिन इस बार उन्हें पीलीभीत से टिकट नहीं दिया गया. अब बीजेपी चाहती है कि वरुण गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ें. सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस मुद्दे पर वरुण गांधी से भी बात की है और वरुण गांधी ने इस पर फैसला लेने के लिए अपनी ओर से समय मांगा है. हालांकि वरुण गांधी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि रायबरेली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख तीन मई है. गौरतलब है कि जब से वरुण गांधी का टिकट कटा है वह कभी मीडिया के सामने नहीं आए हैं.