समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद सुब्रत पाठक ने नामांकन किया.
अखिलेश यादव के पास 25 लाख 61 हजार रुपये नकद है. अखिलेश यादव के पास कुल 9 करोड़ 12 लाख रुपये की चल संपत्ति है
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर गुरुवार को नामांकन दिन था. इसी दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद सुब्रत पाठक ने नामांकन किया. इस सीट पर इन्हीं दोनों नेताओं के बीच टक्कर मानी जा रही है.सबसे पहले बात करते हैं अखिलेश यादव की. अखिलेश यादव के पास 25 लाख 61 हजार रुपये नकद है. अखिलेश यादव के पास कुल 9 करोड़ 12 लाख रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा अखिलेश के पास 17 करोड़ 22 लाख रुपये की कुल अचल संपत्ति है.अखिलेश यादव के पास 76 हजार रुपये का मोबाइल फोन है. अखिलेश पांच लाख रुपये के मशीन से एक्सरसाइज करते हैं. हालांकि उनके पास कोई कार या चार पहिया नहीं है.
अखिलेश के पास 17 करोड़ 22 लाख 858 रुपये की कृषि, गैर कृषि, कमर्शियल और रिहायशी संपत्तियां भी हैं. अखिलेश ने 1988 में धौलपुर मिलिट्री स्कूल से हाईस्कूल, 1990 में इंटरमीडिएट और मैसूर यूनिवर्सिटी से बीई सिविल एन्वार्मेंनट 95 में पास किया था. अखिलेश के हलफनामे के अनुसार साल 2022-23 वित्तीय वर्ष में 84 लाख 51 हजार 721 रुपये की उनकी आय, आयकर के योग्य पाई गई थी. अखिलेश के पास चल, अचल संपत्ति और नकदी मिलाकर कुल 26 करोड़, 59 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति है. अखिलेश पर 74 लाख 44 हजार 644 रुपये का कर्जा भी है.