राजनीति

उत्तर प्रदेश में दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद तीसरे चरण के लिए चुनावी घमासान तेज हो गया

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा

उत्तर प्रदेश में दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद तीसरे चरण के लिए चुनावी घमासान तेज हो गया है. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है जिसे देखते हुए हर उम्मीदवार को गहन मंथन के बाद मैदान में उतारा गा है. इनमें कई ऐसे प्रत्याशी भी शामिल हैं जो हैट्रिक बनाने की कोशिश में जुटे हैं. यूपी में इस बार कुल 28 सांसद ऐसे हैं जो इस बार चुनाव में तीसरी बार जीतने के इरादे से मैदान में हैं. इनमें वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं. उनके अलावा लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, संजीव बालियान, कौशल किशोर और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल हैं.

हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरे से सांसद
दिलचस्प बात ये है कि इन 28 सांसदों में से एक अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल को छोड़कर बाक़ी सभी 27 सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं. यहीं नहीं इनमें से कुछ ऐसे भी है जो हैट्रिक तो पहले ही लगा चुके हैं और इस बार वो जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान में हैं. इनमें राजनाथ सिंह का नाम शामिल हैं. जो साल 2009 से लगातार सांसद हैं.राजनाथ सिंह ने 2009 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे, इसके बाद साल 2014 और 2019 में लगातार लखनऊ से चुनाव जीते और एक बार फिर वो इसी सीट से मैदान में है. राजनाथ सिंह के साथ बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान भी पिछले तीन चुनाव से लगातार जीतते आ रहे हैं और चौथी बार जीत हासिल करने के लिए ज़ोर लगा रहे हैं. डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि 2009 में वो कांग्रेस से सांसद बने थे. मेनका गांधी तो इस रेस में सबसे आगे निकल चुकी हैं वो पहले ही एक बार नहीं बल्कि दो बार जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं. मेनका गांधी ने साल 1996, 1998, 1999 में पीलीभीत से चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई. इनमें एक बार वो जनता दल और दो बार निर्दलीय चुनाव जीतीं. इसके बाद साल 2004, 2009, 2014 में बीजेपी से चुनाव जीतकर दूसरी हैट्रिक लगाई, इसके बाद 2019 में भी वो सुल्तानपुर से सांसद बनी और इस बार फिर सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!