एटा के मिरहची थाना क्षेत्र में ऑटो में सवार एक दंपती के बैग से टप्पेबाज महिला ने लाखों के आभूषण चोरी कर लिए।
दुल्हन की विदा के बाद यह दंपती अपने दो बच्चों के साथ शुक्रवार की दोपहर में गांव वापस जा रहा था।
एटा के मिरहची थाना क्षेत्र में ऑटो में सवार एक दंपती के बैग से टप्पेबाज महिला ने लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। जिसके बाद ऑटो रुकवाकर रफूचक्कर हो गई। आभूषण चोरी होने की जानकारी पर दंपती के होश उड़ गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी महिला हाथ न लगी।कासगंज जनपद के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रांतर्गत गांव चुरुलिया निवासी भगवान सिंह पत्नी कमलेश के साथ मारहरा थाना क्षेत्र के गांव हयातपुर माफी में अपनी ससुराल मैं शादी में शामिल होने आया था। दुल्हन की विदा के बाद यह दंपती अपने दो बच्चों के साथ शुक्रवार की दोपहर में गांव वापस जा रहा था। मिरहची-मारहरा रोड स्थित मोती सराय से मिरहची जाने के लिए सभी एक ऑटो में सवार हो गए। जिसमें पहले से ही एक महिला बैठी हुई थी।
इस टप्पेबाज महिला ने बैग खोलकर आभूषण निकाल लिए और मिरहची चौराहे से पहले ही ऑटो रुकवाकर चली गई। कुछ देर बाद जब दंपती ने बैग खुला देखा तो चेक किया। आभूषण न पाकर उनके होश उड़ गए। कमलेश ने बताया कि बैग में सोने की दो जंजीर, एक टीका, पायल चोरी हुए हैं। जिनकी कीमत दो लाख रुपये के करीब है। बैग से चोरी की घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी महिला को तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सीओ सदर अमित कुमार राय ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान को मारहरा रोड से चौराहे तक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं।