विश्वभर में हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाते हैं.
इस साल यानि 2024 में मदर्स डे 12 मई, 2024 रविवार के दिन मनाया जाएगा.
विश्वभर में हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाते हैं. इस साल यानि 2024 में मदर्स डे 12 मई, 2024 रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन हम मां के त्याग, समपर्ण, योगदान और उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं सेलिब्रेट करते हैं.इस दिन हर बच्चा अपनी मां को स्पेशल फील कराता है. मां का ऋण कोई नहीं उतार सकता है लेकिन मां शब्द में हर बच्चे की जान बसती है. जानते हैं इस दिन इतिहास-मदर्स डे को शुरुआत करने का श्रेय जाता है अमेरिका (United States) की ऐना एम जारविस (Anna Maria Jarvis) को, ऐना का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में हुआ, ऐना की मां अन्ना एक स्कूल टीचर थी.
एक दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्होंने बताया कि एक दिन ऐसा आएगा जब मां के लिए एक दिन समर्पित किया जाएगा. ऐना की मां के निधन के बाद, ऐना और उसके दोस्तों ने एक अभियान शुरु किया, जिसमें मदर्स डे (Mothers Day) के दिन राष्ट्रीय छुट्टी (National Holiday) हो ऐसा कहा गया.ऐना इसीलिए ऐसा करना चाहती थी ताकि बच्चे जब तक उनकी मां जिंदा हैं तब तक उनका सम्मान करें और उनके योगदान की सराहना करें. सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया, तबसे आज तक मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है. वहीं अमेरिका, भारत, न्यूजीलैंड, कनाडा और सहित कई देशों में भी इसी परंपरा का पालन किया जाता है. वहीं कुछ देशों में मदर्स-डे को मार्च के महीने में मनाया जाता है.मां को समर्पित इस दिन को 12 मई, 2024 रविवार को मां के साथ सेलिब्रेट करें.