अलीगढ़

फर्जी हस्ताक्षर से जारी डेथ प्रमाण पत्र पर नगर आयुक्त ने उठाया सख्त क़दम-नगर निगम अधिनियमअंतर्गत सुसंगत धाराओं एफआईआर

फ़र्ज़ी हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र की होगी जांच-सहायक नगर आयुक्त को नगर आयुक्त ने बनाया जांच अधिकारी

फ़र्ज़ी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच से और हाई लेबल से वेरीफिकेशन से होगी आवेदकों को दिक्कत-इसलिए सिर्फ़ नगर निगम जन्म मृत्यु काउंटर पर ही करें आवेदन-नगर आयुक्त अमित आसेरीफ़र्ज़ी हस्ताक्षर से जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले नगर निगम के रडार पर है-ऐसे लोगों की धरपकड़ और सख़्त से सख़्त कानूनी कार्यवाही के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है-जल्द जांच उपरान्त नगर निगम ऐसे लोगोंको पर कार्यवाही करेगा-नगर आयुक्त अमित आसेरीनगर आयुक्त की अपील-किसी के बहकावें में न आये जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की एक सतत प्रक्रिया है नगर निगम जन्म मृत्यु काउंटर पर ही आवेदन करें और वहीं से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंसोमवार को नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा की । समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 54 के पार्षद संजीव द्वारा अपने पिता का फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने का प्रकरण नगर आयुक्त के समक्ष लाया गया। उक्त फर्जी जारी मृत्यु प्रमाण पत्र पर पूर्व जोंनल अधिकारी और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय के डिजिटल सिग्नेचर हुए थे जिनका वर्तमान में स्थानांतरण हो चुका है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नगर आयोग ने तत्काल नगर निगम की छवि खराब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मन बनाया। नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में प्रकरण की जांच समिति बनाई और अगले 7 दिनों में नगरीय क्षेत्र में फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों के विरुद्ध नगर निगम सख़्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है जल्दबाजी में नागरिक ऐसे लोगों से प्रमाण पत्र न बनवाएं नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जन्म मृत्यु काउंटर पर सभी व्यवस्थाएं की गई है यहीं पर आवेदन करें और यही से प्रमाण पत्र प्राप्त करें। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना और आवेदन की सूचना एसएमएस के माध्यम से नगर निगम द्वारा दी जा रही है किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आकर उसे अपना प्रमाण पत्र न बनवाएं उन्होंने कहा फ़र्ज़ी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच और हाई लेबल से वेरीफिकेशन से आवेदकों को ही दिक्कत होगी इसलिए सिर्फ़ नगर निगम जन्म मृत्यु काउंटर पर ही आवेदन करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!