उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट लखनऊ से भारतीयजनतापार्टी के प्रत्याशी सांसद रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने सोमवार को नामांकन किया

साल 2019 में इसी लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मात दी थी

उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन कर दिया. इस बार उनके सामने इंडिया अलायंस से सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा होंगे. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने सरवर मलिक को उम्मीदवार बनाया है.  साल 2019 में इसी लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मात दी थी. राजनाथ सिंह साल 2014 से इस लोकसभा सीट पर बीजेपी के सांसद थे. साल 2014 में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की पूर्व नेता और भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा  जोशी को मात दी थी. तब राजनाथ को 5 लाख 61 हजार 106 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस से चुनाव लड़ रहीं रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 88 हजार 357 वोट मिले थे. इसके अलावा बसपा के टिकट पर नकुल दूबे को 64 हजार 449 वोट और समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा को 56 हजार 771 और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सैयद जावेद अहम जाफरी को 41 हजार 429 वोट मिले थे.

2019 में क्या था रिजल्ट?
साल 2019 में राजनाथ सिंह ने सपा से पूनम सिन्हा को मता दी थी. उस चुनाव में राजनाथ को 6 लाख 33 हजार 26 वोट मिले थे. वहीं सपा की पूनम सिन्हा को 2 लाख 85 हजार 724 वोट मिले थे. इसके अलावा पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को 1 लाख 80 हजार 11 वोट मिले थे. लखनऊ लोकसभा सीट पर साल 1991 से ही बीजेपी का कब्जा है. साल 1991 से साल 2004 तक इस सीट पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे. इसी सीट से सांसद रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम भी बने. वाजपेयी के बाद साल 2009 में लाल जी टंडन ने चुनाव जीता. फिर साल 2014 से राजनाथ सिंह ने इस सीट पर बीजेपी का परचम बुलंद कर रखा है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!