पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा
पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राहें मुश्किल होती नजर आ रही है. हालांकि, इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है. दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 10 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है.
अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या होंगे समीकरण? अब चेन्नई सुपर किंग्स के 4 मैच बचे हैं. पिछले सालों के आंकड़ें देखें तो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. अगर यह टीम 3 मैच जीतने में कामयाब रहती है तो फिर 14 मैचों के बाद 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के 16 प्वॉइंट्स के साथ क्वॉलीफाई करने के आसार काफी बढ़ जाएंगे. अब चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के साथ खेलना है.
राजस्थान रॉयल्स का टॉप पर दबदबा बरकरार वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का टॉप पर दबदबा बरकरार है. राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 9 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी 12 प्वॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स हैं. बताते चलें कि प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेंगी.