भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए लोग अब एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं. लेकिन जिस हिसाब से लोग एसी और कूलर चलाते हैं,
बिजली का बिल भी उसी हिसाब से भरना पड़ता है. कभी कभी इसके चक्कर में बिजली का बिल भी बढ़ जाता है
भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए लोग अब एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं. लेकिन जिस हिसाब से लोग एसी और कूलर चलाते हैं, उन्हें बिजली का बिल भी उसी हिसाब से भरना पड़ता है. कभी कभी इसके चक्कर में बिजली का बिल भी बढ़ जाता है और महीने का बजट बिगड़ जाता है. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आप किफायती तरीके से बिजली बिल कैसे कम कर सकते हैं और भीषण गर्मी से राहत पा सकते हैं. आइए, इस बारे में जानते हैं. अक्सर लोग सस्ते के चक्कर में 2 स्टार या 3 स्टार एसी खरीद लेते हैं. पुराने मॉडल के एसी को खरीदने पर बिजली की खपत भी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बिजली बिल भी दबाकर आता है. अगर एसी खरीदना हो तो ब्रांड या फिर 5 स्टार एसी ही खरीदें.
सही टेम्परेचर जरूरी अगर आप एसी को सही टेम्परेचर पर चलाते हैं तो बिजली का बिल भी जरूर बचेगा. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक, हमारे शरीर के लिए बेहतर टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस है. अगर आप इस टेम्परेचर पर एसी यूज करेंगे तो आपका बिल जरूर कम आएगा. कई बार लोग एसी का टेम्परेचर कम कर सो जाते हैं, जिससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है और शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचता है.
मेन स्विच करें ऑफ कई बार लोग एसी को बंद करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मेन स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं. बता दें कि मोट भर से एसी ऑफ कर देने से काम नहीं चलेगा बल्कि मेन स्विच भी ऑफ करना होगा नहीं तो भारी भरकम बिजली बिल आ सकता है.
टाइम का भी इस्तेमाल करें अगर आप रात को एसी यूज करते हैं तो टाइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका एसी अपने आप तय समय के बाद बंद हो जाएगा. इससे आपका बिजली बिल भी कम आएगा.
खिड़की दरवाजे रखें बंद एसी चलाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप एसी चला रहे हैं वहां की खिड़की और दरवाजे बंद होने चाहिए. इससे आपके घर को पर्याप्त ठंडक मिल सकेगी और कूलिंग के लिए लंबे टाइम तक एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
समय समय पर करवाएं सर्विसिंग इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि समय समय पर एसी की सर्विसिंग करवा लें. इससे आपका बिजली बिल कम आएगा.