सुबह-सुबह जल्दी उठने के लिए हम सभी अलार्म लगाते हैं, लेकिन क्या हो जब फोन का अलार्म ही न बजे.
इन दिनों iPhone पर अलार्म न बजने की शिकायतें खूब आ रही हैं. यूजर्स का कहना है कि वो रात में अलार्म लगाकर सोते हैं, लेकिन वो सुबह में रिंग ही नहीं करता
सुबह-सुबह जल्दी उठने के लिए हम सभी अलार्म लगाते हैं, लेकिन क्या हो जब फोन का अलार्म ही न बजे. इन दिनों iPhone पर अलार्म न बजने की शिकायतें खूब आ रही हैं. यूजर्स का कहना है कि वो रात में अलार्म लगाकर सोते हैं, लेकिन वो सुबह में रिंग ही नहीं करता है, जिसकी वजह से यूजर्स को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि वो इसे जल्दी से जल्दी फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके आईफोन के अलार्म अचानक से साइलेंट हो रहे हैं और बिना आवाज के ही बंद हो जाते हैं. इस गड़बड़ी को लेकर लोगों के कई रिएक्शन्स सामने आए, जिनमें से एक ने कहा कि पिछले कई दिनों से मुझे स्कूल जाने में लेट हो रहा है. इसके पीछे वजह है कि मेरा अलार्म ही नहीं बज रहा है.
एप्पल ने समस्या को लेकर कही ये बात एप्पल ने इन शिकायतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी इस तकनीकी गड़बड़ी की जांच कर रही है हालांकि इसको लेकर कोई समयसीमा नहीं तय की गई है कि ये कब तक ठीक हो पाएगी. इसको लेकर अमेरिकी टेक कॉलमनिस्ट जोआना स्टर्न ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे सूचना मिली है कि आईफोन अलार्म काम नहीं कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि हम इस मामले से वाकिफ हैं और गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि मेरे फोन ने मुझे अपने सही समय पर ही उठाया है. कंपनी ने तो इस समस्या के पीछे कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि iPhone में यह दिक्कत iOS के Gaze अवेयरनेस फीचर की वजह से हो सकती है