आईपीएल 2024 मेंखस्ता हाल में दिख रही है. 10 में से सिर्फ तीन मैच जीतने वाली आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी दसवें पायदान पर है
अब तक खेले गए 10 मैचों की 10 पारियों में कोहली ने 71.43 की औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना लिए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में बेहद ही खस्ता हाल में दिख रही है. 10 में से सिर्फ तीन मैच जीतने वाली आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी दसवें पायदान पर है. टीम की खराब हालत के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज मस्ती करते हुए नज़र आए. दरअसल विराट से सवाल पूछा गया कि मैच के बाद आपका खाना क्या होता है. दरअसल कोहली से ‘गिल्टी प्लेजर फूड’ के बारे में पूछा गया था. ऐसा फूड जो कोई शख्स एक लंबे थकावट भरे दिन के बाद या कुछ गिल्टी होने के बाद खाता है. इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने बड़े दिलचस्प अंदाज़ में कहा कि मैच के बाद कुछ भी खा सकते हैं.
अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं कोहली बता दें कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला हैं. वह सीज़न में एक शतक भी लगा चुके हैं. कोहली निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं. उन्होंने लगभग हर मैच में टीम के लिए अहम पारी खेली हैं. अब तक खेले गए 10 मैचों की 10 पारियों में कोहली ने 71.43 की औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के साथ 4 अर्धशतक निकले हैं. कोहली ने अब तक 46 चौके और 20 छक्के लगा लिए हैं. वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेहाज़ों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 509 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं. कोहली ने कहा, “मैच के बाद कुछ गिल्टी नहीं है, दबा के खा सकते हैं.” कोहली का यह जवाब सुन वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं. फिर कोहली ने सिराज की तरफ इशारा करते हुए आगे कहा, “ये तेज़ गेंदबाज़ कह रहे हैं, क्योंकि इसको तो 10 या 4 ओवर डालने ही हैं. हमारा मैच तो एक बॉल में भी खत्म हो सकता है. इसलिए हमको देखना पड़ता है कि खा सकते हैं या नहीं.”