हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर 5 मई की शाम पांच बजे थम जाएगा
करीब 19 लाख मतदाता 10 दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर 5 मई की शाम पांच बजे थम जाएगा। करीब 19 लाख मतदाता 10 दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आखिरी दौर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।प्रत्याशी जगह-जगह जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। तरह-तरह के वादे कर मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश की जा रही है। यह सब करने के लिए प्रत्याशियों के पास अब चंद घंटे ही बचे हैं। हाथरस संसदीय क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र हाथरस, सादाबाद, सिकंदाराराऊ, छर्रा और इगलास आते हैं।छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ जिले में हैं। सात मई को होने वाले मतदान के लिए सभी दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से प्रचार किया है। इधर, मतदान के लिए प्रशासन की ओर से मतदाताओं को मतदाता पर्ची भी दी जा रही हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रशासन मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। बूथ बनाए जा रहे भवनों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।