शिक्षा

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया

ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज  घोषित किए जाएंगे. 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. CISCE बोर्ड सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज  सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.  तो अगर आप भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार बस खत्म होने वाला है. एग्जाम में शामिल हुए स्टूडेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर चेक कर सकेंगे.
कैसे चेक करें ICSE, ISC 2024 का Result
स्टेप 1:रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ICSE या ISC बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगले स्टेप मेंयूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड फिल करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इस साल नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्‍जाम
बोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी है कि इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्‍जाम देने का मौका नहीं मिलेगा. यानि अगर कोई स्टूडेंट एग्जाम में अपने मार्क्स सुधारना चाहता है तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा. इंप्रूवमेंट एग्‍जाम अधिकतम 2 सब्‍जेक्‍ट्स में दे सकेंगे.
 पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी 
2023 में ट्वेल्थ क्लास में स्टूडेंट्स के पास होने का पर्सेंटेज 96.93% था.  इस एग्जाम के रिजल्ट में भी लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर था.12वीं क्लास में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 98.01% था, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 95.96% था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!