टेक्नोलॉजी

महंगे स्मार्टफोन्स में सबसे ऊपर एप्पल और सैमसंग के फोन हैं. ये फोन शानदार फीचर्स के साथ आते हैं

जिनमें बेहतरीन कैमरा, बड़ी स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं.

जब भी हम किसी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो हमारे दिमाग में यही आता है कि सस्ती कीमत में कोई अच्छा सा फोन मिल जाए. एप्पल और सैमसंग ऐसी कंपनियां हैं, जिनके स्मार्टफोन्स पर सबकी नजर रहती है और इन फोन्स की बिक्री भी खूब होती है. कीमत भले ही ज्यादा हो, लेकिन अगर फोन में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं तो लोग कीमत चुकाने से भी पीछे नहीं हटते. हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि फ्लिपकार्ट पर मौजूद हैं और आपकी महीने की सैलरी से भी ज्यादा महंगे हैं.

Apple iPhone 13 Pro Max इन स्मार्टफोन्स में पहला फोन Apple iPhone 13 Pro Max है. कंपनी ने इस फोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था. इस फोन के Alphine Green कलर और 1 TB ROM वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 79 हजार 900 रुपये है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में आपको 6.7 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन मिलती है. एप्पल के इस फोन में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए  A15 बायोनिक चिप का यूज किया गया है. साथ ही इनमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है. कंपनी की तरफ से आपको इस फोन पर 1 साल की वारंटी भी दी जाती है.

Samsung Galaxy Z Fold4 5G

दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold4 5G है, जो कि फैंटम कलर में है. इस फोन के 12GB रैम और 256 स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 77 हजार 999 रुपये है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन में हैंड्स फ्री सेल्फी है जिसमें फोन को फोल्ड करके रखने के बाद भी आप बिना हाथों के यूज किये टाइमर से सेल्फी ले सकते हैं. इसके अलावा फोन के फ्रंट कवर और बैक कवर पर Corning Gorilla Glass Victus दिया है. फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर है, फोन IPX8 रेटेड वॉटर रेसिस्टेंस है. फोन में 3700 mAh की बैटरी है जो 15W Wireless चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें पावर शेयर भी है जिससें ये दूसरे डिवाइस से बैटरी पावर ले सकता है.

Apple iPhone 15 Pro

अगला स्मार्टफोन Apple iPhone 15 Pro है, जिसके ब्लू टाइटेनियम कलर के 1 टीबी ROM वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 77 हजार 990 रुपये है. यह फोन काफी शानदार फीचर्स रखता है. इस फोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इसके ट्रिपल रियर कैमरे में आपको 48 MP का पोर्टेट कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में 24MP का न्यू फोटोनिक कैमपा तो 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Grey Green)

इसके अलावा चौथे स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy Z Fold4 5G का ग्रे गीन कलर वाला वेरिएंट है. इस फोन की कीमत 1 लाख 64 हजार 999 रुपये है. फोन कई बेहतरीन फीचर्स रखता है. ये फोन आपको 12 GB RAM और 512 GM ROM में मिलने वाला है. इसके साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 4400 mAh की बैटरी मिलती है. पांचवे और आखिरी फोन का नाम Samsung Galaxy S24 Ultra 5G  है. इस फोन के 512 स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 39 हजार 999 रुपये है, जो कि टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है. फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.8 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा फोन में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!