कासगंज में लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी सोमवार सुबह मंडी परिसर से शुरू हो गई
1149 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएंगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए रविवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं
कासगंज में लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी सोमवार सुबह मंडी परिसर से शुरू हो गई। 1149 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएंगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए रविवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं।एटा लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए जिले की तीन विधानसभाओं में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। मतदान की पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए मंडी परिसर में व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवानगी से पहले ईवीएम के अलावा स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई गई। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के हिसाब से काउंटर बनाए गए हैं।कर्मियों को जानकारी देने के लिए भी काउंटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंडी परिसर से ही पुलिस भी पोलिंग पार्टियों के साथ जा रही है। पुलिस के काउंटर की अलग से व्यवस्था की गई है। वाहनों के लिए भी काउंटर बनाए गए हैं, ताकि पोलिंग पार्टियों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो। गर्मी के मौसम को देखते हुए मंडी परिसर में पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पानी के टैंकर खड़े कराए गए हैं। परिसर में विधानसभा के आधार पर काउंटर तैयार कराए गए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था रहेगी।