उत्तरप्रदेश

संगम नगरी प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर आधे से ज़्यादा उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर इकसठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमे से बत्तीस के पर्चे खारिज हो गए

संगम नगरी प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर आधे से ज़्यादा उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. इन उम्मीदवारों के पर्चों में खामियां पाए जाने पर उन्हें खारिज कर दिया गया है. यह पहला मौका है, जब जिले में आधे से ज़्यादा उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हो गए हैं. हालांकि प्रमुख सियासी पार्टियों के सभी उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. आधे से ज़्यादा नामांकन रद्द होने से यहां अब किसी भी सीट पर डबल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन नहीं लगानी होंगी.प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर इकसठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमे से बत्तीस के पर्चे खारिज हो गए हैं. फूलपुर सीट पर बत्तीस उम्मीदवारों का नामांकन हुआ था, लेकिन स्क्रूटनी के बाद यहां सत्रह प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं. फूलपुर सीट पर अब सिर्फ पंद्रह उम्मीदवार ही बचे हुए हैं. यहां दिलीप कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, अजीत सिंह, ऊषा, नसीम हाशमी, प्रेम चंद्र पटेल, पंडित घनश्याम दास शास्त्री, मान सिंह, विकास कुमार, सूरज कुमार, हरीश कुमार वर्मा, रंजीत सिंह, कृष्ण चंद्र, भानु प्रताप सिंह, संदीप श्रीवास्तव, संदीप कुमार और वरुण कुमार के पर्चे खारिज हुए हैं.   इसी तरह इलाहाबाद सीट पर कुल उनतीस प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमे से पंद्रह उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हुए हैं. इलाहाबाद सीट पर स्क्रूटनी के बाद कमलेश केसरवानी, सरोज पटेल, अशोक कुमार, विकास कुमार मिश्र, रामराज, ममता पटेल, शेखू नवाब, जय सिंह यादव, रोहिणी देवी, विक्रम प्रताप सिंह, संतोष सिंह, मोतीलाल, नेबू  लाल, संतोष केसरी और राजेश्वर प्रसाद शुक्ल के नामांकन रद्द हुए हैं.    प्रयागराज की दोनों सीटों पर नाम वापसी आठ और नौ मई को किये जा सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों सीटों पर वैध बचे उनतीस प्रत्याशियों में से कुछ अपने पर्चे वापस ले सकते हैं. ऐसे में यहां की दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या और कम हो सकती है.

कौन है प्रत्याशी
फूलपुर लोकसभा सीट पर एनडीए की और से प्रवीण निषाद मैदान में हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से इस सीट पर अमरनाथ मौर्य और बसपा ने जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है. जबकि इलाहाबाद सीट पर भाजपा ने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष रहे केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने उज्जवल रमण और बसपा ने रमेश पटेल पर दांव लगाया है. दोनों सीटों पर मुक़ाबला त्रिकोणीय हैं. फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. इस चरण में यूपी की 13 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीनगर, लालगंजस आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग होगी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!