अलीगढ में बी औ डी प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,
बच्चे ऑडिशन में सेलेक्ट होंगे उनको 23 जून को नॉएडा में होने वाले ग्रैंड फिनाले में जाने का मौका मिलेगा।
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग में बी औ डी प्रोडक्शन हाउस द्वारा मिस्टर एंड मिस इंडिया सुपर मॉडल हंट सीजन-5 एंड डांस बूस्टर सीजन-9 के ऑडिशन का होगा आयोजन आज अलीगढ में बी औ डी प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता में बी औ डी प्रोडक्शन के डायरेक्टर समीर खुर्शीद ने बताया की 12 मई को सुबह 9 बजे से मिस्टर एंड मिस इंडिया सुपर मॉडल हंट सीजन-5 एंड डांस बूस्टर सीजन -9 के ऑडिशन अलीगढ के मशहूर स्कूल हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग में किया जायेगा। वहीँ प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए डायरेक्टर समीर खुर्शीद ने बताया की इसमें किड्स, जूनियर, सीनियर और मिसेस सिंगिंग, मॉडलिंग और डांसिंग के लिए ऑडिशन लिया जायेगा।उन्होंने बताया के इसमें सभी केटेगरी के बच्चे व बड़े प्रतिभाग कर सकते हैं। समीर ने बताया की जो बच्चे ऑडिशन में सेलेक्ट होंगे उनको 23 जून को नॉएडा में होने वाले ग्रैंड फिनाले में जाने का मौका मिलेगा। वहीँ प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सुमय्या ने बताया की ग्रांड फिनाले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल व तुषार शेट्टी आदि निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया की इस ऑडिशन में बी औ डी हाउस व टी सीरीज के माध्यम से बच्चों को अपना टैलेंट दिखने का मौका मिलेगा। सुमय्या ने बताया के हमारे पिछले शो के माध्यम से 100 से अधिक बच्चों को रियलिटी शो व बॉलीवुड में एंट्री मिली है। वहीँ समीर खुर्शीद ने प्रेस वार्ता में स्कूल के सचिव डॉक्टर राकेश नंदन व डॉक्टर शीतल नंदन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने अपने स्कूल में अलीगढ के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए हमें मौका दिया। प्रेस वार्ता में हेरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्या जय माला वर्मा, शादाब आमिर, कोरियोग्राफर संगीता वार्ष्णेय, आर्यन, गोपाल, दर्शिका आदि मौजूद रहे।