जनपद न्यायालय परिसर में कल्याणकारी कूपन व कोर्ट फीस स्टांप उपलब्ध नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष है
पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलते जब कि पांच रुपये, 10 रुपये तथा 20 रुपये के स्टांप व अधिवक्ता कल्याणकारी कूपन का पूरी तरह अभाव बना हुआ
कासगंज। जनपद न्यायालय परिसर में कल्याणकारी कूपन व कोर्ट फीस स्टांप उपलब्ध नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष है। इसे लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। हालांकि उन्होंने अन्य आवश्यक कार्यों का निपटारा किया। कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि जनपद न्यायालय में विगत कई माह से कल्याणकारी कूपन व कोर्ट फीस स्टांप का अभाव बना हुआ है। यहां इस समय एक व दो रुपये के कोर्ट फीस स्टांप तो उपलब्ध है लेकिन वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलते जब कि पांच रुपये, 10 रुपये तथा 20 रुपये के स्टांप व अधिवक्ता कल्याणकारी कूपन का पूरी तरह अभाव बना हुआ है। इसके चलते वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 19 अप्रैल को बार एसोसिएशन नेे जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी कराया, लेकिन अभी तक नतीजा शून्य रहा है। विवश होकर बार एसोसिएशन को बैठक आयोजित कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेना पड़ा। अधिवक्ताओं ने आवश्यक कार्य को छोड़कर शेष न्यायिक कार्य नहीं किए।