अलीगढ़

विनीत कोचिंग के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

98.4प्रतिशत अंक हासिल कर श्रद्धव सिंघल जिले में रहे अव्वल

अलीगढ़ 13 मई 2024:- रामघाट रोड एडीए कॉलोनी स्थित अलीगढ़ की प्रमुख कोचिंग संस्थान विनीत कोचिंग एंड गाइडेंस सेंटर (वीसीजीसी) के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने सोमवार दोपहर जारी हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। दिनभर कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों में जश्न का माहौल बना रहा। संस्था के दसवीं क्लास के 25 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। संस्था के छात्र श्रद्धव सिंघल ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर रुद्राक्ष कुमार चौधरी 97.4 प्रतिशततृतीय स्थान पर सक्षम गुप्ता 97 प्रतिशतरहे।

अन्य सफल विद्यार्थियों में दिव्य सिंह 96.8 प्रतिशतदिव्य 96.8 प्रतिशतआन्या चौधरी 96.8 प्रतिशतविशेष अग्रवाल 96.4 प्रतिशतमानव कुशवाहा 96.2 प्रतिशतअभिजीत चौधरी 96.02 प्रतिशतपूर्णांक नंदन शांडिल्य 95.6 प्रतिशतआयुषी गौतम 95.2 प्रतिशतभुवन्यु प्रताप सिंह 95.2 प्रतिशतगौरी सेठ 95.02 प्रतिशतकेशव मित्तल 95 प्रतिशतसांची पोपली 95 प्रतिशत आदि विद्यार्थियों ने सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा के दिव्यांश ने 94.8 प्रतिशतअक्षय सोनकर 90.8 प्रतिशत एवं तनीषा माहेश्वरी 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए।इस शानदार प्रदर्शन के लिए संस्था के संचालक विनीत शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी एवं उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं अध्यापकों के निरंतर सपोर्ट को दिया। इस मौके पर कोचिंग संस्थान के समस्त अध्यापकों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!