पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्ज़ी वाले ने आत्महत्या कर ली,
शिकायत लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने बेरहमी पीट-पीटकर बेहाल कर दिया. जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस का एक बार फिर से बेरहम चेहरा सामने आया है. पहले पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्ज़ी वाले ने आत्महत्या कर ली, तो वहीं अब मारपीट की घटना की शिकायत लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने बेरहमी पीट-पीटकर बेहाल कर दिया. जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक ये मामला कानपुर के सचेंडी थाने की भीमसेन चौकी का का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक मोबाइल पर लोगों से खुद के साथ हुई पिटाई की गवाही क्षेत्रीय लोगों से मांग रहा है. वो लगातार लोगों से पूछ है कि उसकी और उसके साथियों की पुलिसवालों ने पिटाई की है या नहीं. यही नहीं कई लोग उसकी हां में हां भी मिलाते दिख रहे हैं.ये वीडियो सिर्फ लोगों नहीं बल्कि पुलिस की मौजूदगी में और चौकी के परिसर में ही बनाया जा रहा था.
थाने में शिकायत लेकर पहुंचे युवक की पिटाई दरअसल भीमसेन चौकी इलाके में रहने वाले रोहित और राजू का क्षेत्र के रवि मिश्र से कुछ विवाद हो गया था, जिसके बाद एक पक्ष चौकी में अपनी शिकायत लेकर गया तो चौकी के चार पुलिस वालों ने उसे ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि पुलिसवालों ने उस वक्त शराब पी हुई थी और नशे में धुत होकर उन्होंने उसकी पिटाई की. यही नहीं उनका आरोप है कि पुलिस वे दूसरे पक्ष के साथ मिले हैं. एक दिन में एक ही थाने की पुलिस पर दो गंभीर आरोप लगे जिसमें एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी तो वहीं दूसरे मामले में युवक से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी क्षेत्र तेज बहादुर सिंह ने कहा कि ये मामला संज्ञान में है. दो लोग आपस में लड़े थे पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही कर रही है. साथ ही पुलिस पर जो आरोप लग रहे है उसकी भी जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.