राजधानी में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में आज इस सीजन का गर्म दिन रहा.
दिल्ली में तापमान 42.5 डिग्री सेल्यियस रहा. आईएमडी के अनुसार राजधानी में पिछला सबसे गर्म दिन आठ मई था
राजधानी में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में आज इस सीजन का गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में तापमान 42.5 डिग्री सेल्यियस रहा. आईएमडी के अनुसार राजधानी में पिछला सबसे गर्म दिन आठ मई था, जब अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था. विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक था. आईएमडी के सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है. वहीं दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, लू की स्थिति तब पैदा होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या अधिक होता है, जो कम से कम 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
कल ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. कल (शुक्रवार) अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 43 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
पिछले साल मई में एक दिन भी नहीं चली लू
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले साल मई के महीने में दिल्ली में एक भी दिन लू का नहीं रहा. मई 2023 में दिल्ली में उच्चतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में राजधानी में चार हीटवेव वाले दिन देखे गए. वहीं दिल्लीवासियों की इस भीषण गर्मी से राहत के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि राजधानी में फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन दिल्ली के लोगों को गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल गर्मी के तेवर तल्ख होते नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि यहां गर्मी से कब राहत मिलती है.