डीएम ने जलभराव समस्या निस्तारण के लिए मौके पर निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा जीटी रोड स्थित ग्राम सिकन्दरपुर भुकरावली एवं खैर बाईपास रोड पर हो रही जलभराव की समस्या का निस्तारण
अलीगढ़ 16 मई 2024 (सूवि): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा जीटी रोड स्थित ग्राम सिकन्दरपुर भुकरावली एवं खैर बाईपास रोड पर हो रही जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के लिए विभागीय एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। गॉव सिकन्दरपुर भुकरावली पहुॅच डीएम ने समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए लगभग 650 मीटर लम्बाई में नाले की खुदाई कराकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुगम जल निकासी के लिए साइफन एवं चैम्बर निर्माण भी किए जाएं। उन्होंने पीडब्लूडी को जलनिकासी के उपरान्त क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए ताकि जनमानस को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके।इसके उपरान्त डीएम ने खैर बाईपास पर एबी गार्डन के निकट जलभराव से निजात दिलाने के लिए संचालित कार्य का भी निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा बताया गया कि लगभग 100 मीटर क्षेत्र में जलभराव की समस्या है इसके निस्तारण के लिए सड़क के दूसरी ओर स्थित नाले से इसे कनेक्ट किया जा रहा है।इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, चीफ़ इंजीनियर नगर निगम सुरेश चंद्रा, ग्राम प्रधान भुकरावली सोमवीर सिंह मौजूद रहे।