गर्मी का मौसम अपना प्रचंड तेवर दिखा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सियासी पारा भी हाई है. ऐसे में हमारे माननीयों का भी माथा गरम हो जाता
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का वायरल हो रहा है जिसमें वो भड़कते हुए कह रहे हैं कि मुझे वोटों की धौंस मत देना
एक तरफ गर्मी का मौसम अपना प्रचंड तेवर दिखा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सियासी पारा भी हाई है. ऐसे में हमारे माननीयों का भी माथा गरम हो जाता है. इस भीषण गर्मी में वोट मांगना इतना आसान भी नहीं है. गर्मी के साथ नेताओं का पारा भी आसमान पर है. ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का वायरल हो रहा है जिसमें वो भड़कते हुए कह रहे हैं कि मुझे वोटों की धौंस मत देना.कौशल किशोर यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं और पार्टी ने इस बार भी उन्हें टिकट दिया है. वायरल वीडियो में कौशल किशोर कुछ लोगों के बीच बैठे दिख रहे हैं. माना जा रहे है कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ किसी बैठक का वीडियो हो सकता है. इस बैठक में बीजेपी सांसद उन पर बुरी तरह चिल्ला रहे हैं और डांटते हुए कहते हैं कि मुझपर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुझे वोट की धौंस मत देना
‘वोट की धौंस मत देना मुझे’ कार्यकर्ताओं ने जब उनसे कहा कि वो वोट मांगने कैसे जाए तो इस पर कौशल किशोर नाराजगी जताते हुए कहते हैं- “गांव के लोग सता रहे हैं…गांव के लोग कह रहे हैं कि वोट नहीं देंगे. तमाम लोग विरोध किया करते हैं.. एक बात और सुन लीजिए.. मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से हारा अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा… इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा..मगर वोट की धौंस मुझे मत देना कभी..”हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि हाँ इन्हें वोट की धौंस क्यों दिखाना है पता ही कि मोदी के नाम पर वोट मिल ही जाएगा. आपको बता दें कि लखनऊ की दूसरी लोकसभा सीट मोहनलालगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी इस बार फंसी दिख रही है. कांग्रेस-सपा की ओर से भाजपा का कड़ी टक्कर मिल रही है. स्थानीय लोगों में वर्तमान सांसद को लेकर नाराजगी भी हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने इलाके में कोई काम नहीं कराया है. ऐसे में अगर जनता परिवर्तन का मन बनाती है तो इसका सीधा फायदा गठबंधन को होगा.