कृषि
गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते हैं, इस समय आप कुछ फसलों को उगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
भारत देश में अधिकतर किसानों ने गेहूं की कटाई पूरी कर ली है,
गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते हैं, इस समय आप कुछ फसलों को उगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.भारत देश में अधिकतर किसानों ने गेहूं की कटाई पूरी कर ली है, जिसके 2 से 3 महीने तक खेत खाली रहता है.इन खाली खेतों में किसान कुछ खास फसलों को लगाकर भारी मुनाफा कमा सकता है.गेहूं की कटाई के बाद किसान टमाटर, तरबूज, उड़द, मूंग, तुरई आदि की खेती कर सकता है.यह सभी फैसले नगदी होती है और इन्हें उगाने में 60 से 70 दिनों का ही वक्त लगता है.इसके अलावा आप एक ही खेत में एक से अधिक फैसले लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.यह जानकारी आपको गेहूं की कटाई के बाद खाली खेतों में फसलों को उगाने में मदद करेगी.