भारत मौसम विभाग दिल्ली एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है
दिल्ली सहित आसपास के शहरों में अगले तीन दिनों तक हीटवेव का खतरा है. भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली वालों का हाल बेहाल है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी है. भारत मौसम विभाग दिल्ली एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली सहित आसपास के शहरों में अगले तीन दिनों तक हीटवेव का खतरा है. भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली वालों का हाल बेहाल है. तापमान सामान्य से अधिक रहने की वजह से दिल्ली की कई इलाकों में रात के समय बिजली कट का भी लोगों का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 22 मई तक हीटवेव का खतरा है. वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए आईएमडी ने आरेंज अलर्ट जारी किया है. चलेंगी तेज गर्म हवाएं आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 रहने का अनुमान है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. जबकि अधिकतम तापामन 44 डिग्री रहने अनुमान है, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में हीटवेव का सिलसिला जारी रहेगा. रविवार को दिल्ली में तेज गर्म हवाएं चलेंगी. 23 और 24 मई को लू के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 से 30 और अधिकतम 45 डिग्री रहने का अनुमान है.राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.6 डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. शुक्रवार को दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह देश का सबसे गर्म स्थान बन गया.
एक्यूआई खराब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 248 रहा जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
OwMtAruFlpcPKHn