देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धांजलि दी
पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.आज (21 मई 2024) को पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथ है.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.आज (21 मई 2024) को पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथ है. दिल्ली में वीर भूमि पर उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और सचिन पायलट और मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रद्धांजलि दी. 1991 में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने बम ब्लास्ट के जरिए उनकी हत्या कर दी थी.
इंडिया गठबंधन की जीत तय गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और गोवा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, पूर्वी लोससभा सीट पर आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबसे पहला काम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे. पूर्वी दिल्ली सीट पर गांधी नगर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पहली बार चुनाव प्रचार में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि जब मैं, जेल में था तो सुनीता ने पार्टी की गतिविधियों और लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी बखूबी संभाली. उनकी तारीफ करते हुए उन्होंने सुनीता केजरीवाल को रानी की झांसी भी बताया.