दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोला. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं, पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं, गोवा के लोगों का हमें समर्थन मिला, क्या वो भी पाकिस्तानी हैं? आप क्या बात कर रहे हैं अमित जी?सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें वोट दिया. पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया. गुजरात के 14 प्रतिशत लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?उन्होंने कहा कि पीएम ने अमित शाह जी को अपना वारिश चुना. क्या आपको इसका अहंकार हो गया है. अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं और आपको अहंकार हो गया. आप पीएम नहीं बन रहे हैं. बीजेपी जा रही है. आप अहंकार कम करिए. यूपी के सीएम योगी जी ने भी कल दिल्ली आकर मुझे गाली दी थी. जबकि उनके असली दुश्मन तो पार्टी में ही हैं. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में कल अमित शाह की चुनावी सभा में 500 से भी कम लोग थे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के लोगों को अनर्गल गालियां दी. दिल्ली के लोगों ने हमें 70 में से 62 सीटें देकर सरकार बनाई. पंजाब में 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन जनता को गाली मत दीजिए. दिल्ली की सीएम ने कहा कि कल योगी जी भी दिल्ली में थे, “मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी लड़ाई आपके अपने लोगों के साथ है. आपको हटाने की तैयारी है. मुझे गाली देने से क्या होगा?”उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्वे की फाइंडिंग्स से साफ है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.