अवैध खनन के मामले में कार्रवाई कर लौट रही पुलिस टीम पर गांव नगला मनी में खनन से जुड़े अराजक तत्वों ने धावा बोल दिया।
करीब 50-55 महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की और फायरिंग की।
अवैध खनन के मामले में कार्रवाई कर लौट रही पुलिस टीम पर गांव नगला मनी में खनन से जुड़े अराजक तत्वों ने धावा बोल दिया। करीब 50-55 महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की और फायरिंग की। इस दौरान पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा कर ले गए। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को दौड़ा लिया। घटना के संबंध में पुलिस ने 25 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ पुलिस पर कातिलाना हमले, बलवे और सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोरा चौकी प्रभारी बृजेश पांडेय को पड़ोसी जनपद एटा के थाना निधौली कलां के गांव मनौरा निवासी नेत्रपाल सिंह के खेत में अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली थी। वह लेखपाल सत्यप्रकाश और पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे तो मौके पर खनन होता मिला। आरोपी फरार हो गए, वहां मिली ट्रैक्टर-ट्राली, पट्टा मशीन और खनन में प्रयोग हो रही मशीनों को लेकर पुलिस टीम लौटने लगी तो गांव में नगली में अराजक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया और ट्रैक्टर ट्राली व उसमें लदी अन्य मशीनों को पुलिस से कब्जे से छीनकर ले गए। सभी आरोपी गांव नगला मनी के रहने वाले हैं।