कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव इखौना में राशन डीलर की घर में घुसकर पिटाई कर दी।
आरोपियों ने हर माह राशन घर भेजने का दबाव बनाया। इसके साथ ही राशन डीलर के घर में रखी दो राशन की बोरी भी चोरी कर ले गए
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव इखौना में राशन डीलर की घर में घुसकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने हर माह राशन घर भेजने का दबाव बनाया। इसके साथ ही राशन डीलर के घर में रखी दो राशन की बोरी भी चोरी कर ले गए। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच पड़ताल सीओ सिटी कर रहे हैं।गांव इखौना में 18 मई की दोपहर राशन डीलर सूबेदार जाटव के घर में गांव के ही विजेंद्र, मनोज, कुलदीप घुस आए और उससे गालीगलौज करते हुए हर माह राशन घर भेजने का दबाव बनाने लगे। उसके विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। उसने अपने बचाव के लिए शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए दो राशन की बोरी लेकर भाग गए। मामले में राशन डीलर सूबेदार ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट व एएससी एसटी एक्ट, रंगदारी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।एएसपी राजेश भारती ने बताया कि राशन डीलर की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया है।