निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों के साथ की बैठक
विद्युत व्यवधान आने पर कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 9193304552 पर सूचना दें
अलीगढ़ 21 मई 2024 (सू0वि0): विद्युत आपूर्ति में बाधा को समाप्त कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ कार्य करें ताकि जन सामान्य को विद्युत उपलब्धता को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि क्षेत्र में विद्युत लाइन मरम्मत कार्य के चलते शट डाउन लेना पड़ता है तो उसकी कार्य योजना तैयार कर जन सामान्य को समय से अवगत कराया जाए और यदि मरम्मत कार्य की अवधि बढ़ती है तो भी इस बारे में व्हाट्सएप ग्रुप एवं मीडिया के माध्यम से जन सामान्य की जानकारी में लाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा के चलते जलापूर्ति प्रभावित नहीं होने देना है, इसमें विशेष सतर्कता बरती जाए। विद्युत व्यवधान आने पर जन समान्य कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 9193304552 पर सूचना दें, ताकि जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई को सुचारू किया जा सके। डीएम ने कहा कि जन सामान्य को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना विभाग की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शहर के बहुत से ऐसे मोहल्ले हैं जिनमें सीधे पंपिंग स्टेशन या फिर ओवरहेड टैंक के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है, ऐसे में विद्युत कटौती की वजह से जलापूर्ति को प्रभावित नहीं होने देना है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए की नियमित रूप से डिस्ट्रीब्यूशन फीडर वार औसत विद्युत आपूर्ति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ओवरलोडिंग या फिर अन्य की वजह से विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की दशा में जल्द से जल्द नवीन ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे ताकि प्रतिस्थापन के समय को कम किया जा सके। दिन हो या रात में विद्युत लाइन या ट्रांसफार्मर में खराबी आती है तो सुबह का इंतजार न करते हुए सूचना प्राप्त होते ही मरम्मत कार्य आरंभ करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। इसके लिए आवश्यक है कि विद्युत सब स्टेशनों पर 24 घण्टे कर्मचारियों की टीम मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्रवार विद्युत आपूर्ति की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिए गए। बैठक में एडीएम अमित कुमार भट्ट, अखिलेश कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता पी0ए0 मोगा, आर0के0 मिश्रा एवं अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।