दिल्ली में पीक पावर डिमांड 7717 MW पहुंच गई थी. इसको लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी
बिजली की मांग 3.42 बजे बिजली की मांग अपने सबसे उच्च स्तर 8,000 MW पहुंच गई. एक दिन पहले ही बिजली की मांग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
राजधानी दिल्ली में पहली बार बिजली की मांग (Power Demand) 8,000 MW के पार पहुंच गई है. आज (22 मई) को बिजली की मांग 3.42 बजे बिजली की मांग अपने सबसे उच्च स्तर 8,000 MW पहुंच गई. एक दिन पहले ही बिजली की मांग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे जब दिल्ली में पीक पावर डिमांड 7717 MW पहुंच गई थी. इसको लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और दावा किया था कि राजधानी में किसी भी जगह बिजली की कटौती नहीं की गई और इस मांग को पूरा किया गया है.सोमवार दोपहर को ही बिजली की मांग 7,572 मेगावाट पहुंच गई थी. मई के महीने में यह दिल्ली में बिजली की मांग का सर्वोच्च स्तर था. हालांकि अगले दो दिन में यह रिकॉर्ड भी टूट गया. जबकि बिजली वितरण कंपनियों ने यह अनुमान जताया था कि इस गर्मी में 8000 मेगावाट का आंकड़ा पार हो जाएगा और अनुमान के मुताबिक बुधवार दोपहर ही यह रिकॉर्ड भी बन गया.
2022 में भी पीक पर पहुंचा था पावर डिमांड
इससे पहले जून 2022 में पीक डिमांड का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था, जब बिजली की मांग बढ़कर 7695 मेगावाट हो गई थी. दिल्ली में हीटवेव के कारण बिजली की मांग में बढ़ौतरी हुई है. मौसम विभाग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां सोमवार को कुछ स्थानों पर तामपान 47 डिग्री के पार पहुंच गया था. राजधानी में इस वक्त लू का कहर भी जारी है जिससे बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
हीटवेव और बढ़ते तापमान का कहर आगे रहेगा जारी
दिल्ली में 22 मई को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि 23 मई को 44 डिग्री सेल्सियस और 24 मई को 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. जबकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से लेकर 28 मई तक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार है और इस अवधि में न्यूनतम तापमान भी 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.