अवागढ़ विकास खंड में तैनात बीडीओ पर सोमवार को कार्यालय जाते समय अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था।
पुलिस जांच में नगला खना के प्रधान सहित उसके पिता व भाई का नाम सामने आया। इसके अलावा 9 अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आ चुके हैं।
एटा। अवागढ़ विकास खंड में तैनात बीडीओ पर सोमवार को कार्यालय जाते समय अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। मामले में अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस जांच में नगला खना के प्रधान सहित उसके पिता व भाई का नाम सामने आया। इसके अलावा 9 अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। मामले में प्रधान सहित उसके पिता व भाई को मुख्य आरोपी बनाया है। इनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।बीडीओ पर हुए हमला के मामले में मंगलवार की देर शाम पुलिस व राजस्व की टीम गांव नगला खना में पहुंची थी। जहां सरकारी भूमि पर प्रधान द्वारा किए गए निर्माण को लेकर बुलडोजर चलाया गया था। बुधवार को एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया पुलिस जांच में अवागढ़ के यादव नगर निवासी हरिकेश व सतीश व ,कोड़रा रोड निवासी सर्वेश व टीनू, अवागढ़ देहात के नगला खना निवासी ग्राम प्रधान रोहित व उसके पिता सतेंद्र व ग्राम प्रधान का भाई अंकित का नाम भी सामने आया।उन्होंने बताया सतेंद्र उर्फ सुरेंद्र थाने का मजारिया हिस्ट्री शीटर है, इसके ऊपर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं रोहित व अंकित पर कई संगीन धाराओं में 3-3 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा नगला खना के ही अमन कुमार व रामकिशन सहित बादामपुर निवासी नवीन व मोनू व नगला गलू निवासी अजीत यादव का नाम सामने आया। बताया मामले के तीन आरोपी हरिकेश व सतीश व सर्वेश को पुलिस ने टूंडला रोड के पास सहनौआ से गिरफ्तार किया गया है। फरार चल रहे नगला खना निवासी ग्राम प्रधान रोहित व उसके पिता सतेंद्र व ग्राम प्रधान का भाई अंकित पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जबकि मामले में 6 अन्य आरोपी भी फरार है। एसएसपी ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।