टेक्नोलॉजी

फेसबुक को दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स रोजाना यूज करते हैं. बड़ी बात ये है कि हर तबके के यूजर्स इसे यूज करते हैं

पिछले 7 दिनों में फेसबुक ऐप पर अपने बच्चे के बिताए गए समय को देखने के लिए आप फैमिली सेंटर पर जा सकते हैं.

. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में बच्चे भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे हैं. अगर आपके बच्चे भी फेसबुक पर समय बिता रहे हैं तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके बच्चे इस साइट पर कितना समय बिता रहे हैं.
फेसबुक पर अपने बच्चे के बिताए गए समय की निगरानी करने के लिए आपको और आपके बच्चे को पहले ही निगरानी फीचर सेट करना होगा. अगर निगरानी फीचर सेट कर लिया गया है, तो पिछले 7 दिनों में फेसबुक ऐप पर अपने बच्चे के बिताए गए समय को देखने के लिए आप फैमिली सेंटर पर जा सकते हैं. बता दें कि निगरानी फीचर का उपयोग करने के लिए iPhone और Android के लिए Messenger ऐप का लेटस्ट वर्जन होना चाहिए. आपके बच्चे का फेसबुक ऐप लेटेस्ट वर्जन वाला होना चाहिए. माता-पिता अपने बच्चे का फेसबुक ऐप अपडेट कर सकते हैं या डेस्कटॉप या मोबाइल ब्राउज़र पर फेसबुक.com पर जाकर ऐप अपडेट कर सकते हैं. अगर निगरानी फीचर के कुछ फीचर सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं, तो अपना फेसबुक ऐप अपडेट करें.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

1. सबसे पहले familycenter.facebook.com/dashboard पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

2. अकाउंट के नीचे, अपने बच्चे के अकाउंट पर क्लिक करें.

3. इसके बाद आप देख सकते हैं कि आपके बच्चे ने पिछले 7 दिनों में फेसबुक पर रोज कितना औसत समय बिताया है.

4. बार ग्राफ़ पर क्लिक करके आप यह भी देख सकते हैं कि आपके बच्चे ने फेसबुक पर रोजाना कितना समय बिताया है.

5. अगर Facebook ऐप का उपयोग एक से ज्यादा डिवाइस पर किया जाता है, तो आपको सभी डिवाइस में ऐप पर बिताया गया कुल समय एक साथ दिखाई देगा.

6. आप ‘शेड्यूल किए गए ब्रेक’ चालू करके Facebook पर आपका बच्चा कितना समय बिताता है, इसकी लिमीट सेट कर सकते हैं.

ब्रेक भी कर सकते हैं शेड्यूल, यूज नहीं कर पाएगा फेसबुक

1. ‘शेड्यूल किए गए ब्रेक’ के दौरान आपका बच्चा Facebook ऐप का उपयोग नहीं कर पाएगा.

2. ‘शेड्यूल किए गए ब्रेक’ सेट करने के लिए familycenter.facebook.com/dashboard पर जाएं और अपने बच्चे के अकाउंट पर क्लिक करें.

3. समय-सीमा मैनेज करें पर क्लिक करें.

4. ‘शेड्यूल किए गए ब्रेक’ चालू करने के लिए toggle on पर क्लिक करें.

5. ‘शेड्यूल किए गए ब्रेक’ के लिए कोई खास दिन और समय सेट करने के लिए एडिट करें पर क्लिक करें और फिर सेट करें पर क्लिक करें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!